Himanshi Khurana has tested positive for coronavirus, she revealed via social media post on Sunday. Himanshi urged everyone who came in contact with her over the last few days to take precautions and get themselves tested for the infection as well.Watch video,
एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सभी को दी है. इस समय उनका कोरोना पॉजिटिव आना काफी चिंता की बात है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पंजाब के किसानों संग प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. भारत बंद के तहत किए गए प्रदर्शन में हिमांशी भी शामिल हुई थीं.देखें वीडियो
#HimanshiKhurana #HimanshiCoronaPositive